Homeजमुईजमुई में गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, 30 अर्द्ध निर्मित...

जमुई में गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, 30 अर्द्ध निर्मित और एक निर्मित पिस्टल बरामद

Police busted gun factory in Jamui, 30 semi-finished and one manufactured pistol recovered

On Wednesday, in Jamui district, a gun factory was busted by the police in a lathe shop operated by the name Maa Ambe Reboring near Guest Palace Mode of the local city, the police recovered 30 semi-finished and one manufactured pistol from the shop, the police said. Three people, including Parmanand Verma of Munger, have been arrested for operating this gun factory.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस कार्रवाई के दौरान जुटी भीड़
पुलिस कार्रवाई के दौरान जुटी भीड़

Bihar: जमुई जिले में बुधवार को स्थानीय शहर की अतिथि पैलेस मोड के समीप मां अम्बे रिबोरिंग नाम से संचालित लेथ दुकान में पुलिस द्वारा कारवाई कर गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, पुलिस ने दुकान से 30 अर्द्ध निर्मित और एक निर्मित पिस्टल बरामद किया है, पुलिस ने इस गन फैक्ट्री का संचालन करने वाले में मुंगेर के परमानंद वर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसकी पुष्टि करते हुए एसपी प्रमोद मंडल ने बताया की गिरफ्तार लोग शहर में किराए पर रहकर लेथ दुकान की आड़ में अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे, सूचना के बाद कार्रवाई की गई और सफलता हाथ लगी, वहीं इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा, साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।

अर्द्ध निर्मित एवं एक तैयार पिस्टल
अर्द्ध निर्मित एवं एक तैयार पिस्टल

मुंगेर दलहट्टा निवासी परमानंद शर्मा 2019 में किराए पर सिकंदरा के विनय साव का मकान लिया था, विगत छह महीने से ये अवैध कारोबार चल रहा था, मुंगेर के ही बबलू गुप्ता प्रत्येक दूसरे दिन निर्मित हथियार ले जाता था, परमानंद शर्मा के साथ मुंगेर काशिम बाजार के बामू शर्मा व लखीसराय खैरी के राजेश मिस्त्री को हिरासत लिया है।

जानकारी के अनुसार मुंगेर के परमानंद वर्मा नगर परिषद के समीप लेथ की दुकान चलते थे, उन्होंने कुछ माह पूर्व ही अपनी दुकान अतिथि पैलेस मोड़ के समीप शिफ्ट कर लिया था, जमुई में पहली बार गन फैक्ट्री का पर्दाफाश होने एवं मुंगेर से इसके तार जुड़ने से पुलिस भी सकते में है, बताया तो यह भी जा रहा है की यहां से तैयार हथियार पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए तस्करी की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments