Homeजमुईजमुई में गणपति विसर्जन के दौरान दो बच्चे के बीच के विवाद...

जमुई में गणपति विसर्जन के दौरान दो बच्चे के बीच के विवाद में दबंगों ने तलवार से वार कर 10 लोगों को किया लहूलुहान

Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरबाद गांव में शुक्रवार की रात दो बच्चों के विवाद में झगड़ा छुड़ाने के दौरान दबंगों ने एक ही परिवार के 10 लोगों को तलवार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, सभी घायलों को इलाज के लिए अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से 8 लोगों को देर रात सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया वही दो अन्य घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि 6 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

रेफर किए गए घायलों में रीना देवी और कामेश्वर यादव शामिल हैं जबकि सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों में प्रह्लाद कुमार, रामप्यारे यादव, संटू कुमार, पुष्पा कुमारी, सूमा देवी और कुंती देवी शामिल हैं, इसके अलावा रिंकू देवी और अमीर यादव भी घायल हुए हैं, जिनका अलीगंज में इलाज किया गया है। ‌

जानकारी के अनुसार गांव में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था, इस दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया उसके बाद सभी लोग बारी-बारी से झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे तो गांव के ही दबंग पड़ोसी नागेश्वर यादव, जिनेश्वर यादव, नरेंद्र देव, विकास कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र यादव, संजीव कुमार, अजय यादव, मिथलेश कुमार, सिंघेश्वर यादव समेत अन्य लोगों द्वारा तलवार, खंती और लोहे के रड से हमला कर एक ही परिवार के 10 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। ‌

घायल रामप्यारे यादव ने बताया की दबंगों के द्वारा फायरिंग भी की गई थी इससे पहले उन लोगों के द्वारा मारपीट भी किया गया था जिसको लेकर उस वक्त भी तत्कालीन एसपी को आवेदन दिया गया था लेकिन कारवाई नहीं होने की वजह से उन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ था और उन लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत हमला कर 10 लोगों को घायल कर दिया गया, फिलहाल रेफर किए गए दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है वही ज्यादा रात होने की वजह से फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments