Homeजमुईप्रखंड के बीडीओ पर कार्यपालक सहायक ने गाली गलौज व मारपीट का...

प्रखंड के बीडीओ पर कार्यपालक सहायक ने गाली गलौज व मारपीट का लगाया आरोप

Bihar: जमुई जिले के खैरा प्रखंड के विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी पर कार्यपालक सहायक ने गली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है, बुधवार की दोपहर आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक सुरेश प्रसाद के साथ बीडीओ के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई, जिसके बाद सभी कार्यपालक सहायक देर शाम प्रखंड कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे और बीडीओ पर कार्रवाई करते हुए उसे हटाने की मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इस संबंध में कार्यपालक सहायक सुरेश प्रसाद ने बताया कि वे आरटीपीएस काउंटर पर बैठे थे, इसी दौरान बीडीओ आए और भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए धक्का-मुक्की की, जिसके बाद वह फिर शाम में आए और कहा की पत्रकार को बोलता है और कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगे।

कार्यपालक सहायको के द्वारा बताया गया की हमेशा बीडीओ के द्वारा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिसके बाद उन्होंने बीडीओ पर कार्रवाई करने व पद से हटाने की मांग की है, उनके द्वारा बताया गया है की 28 अक्टूबर यानि गुरुवार के दिन कार्य बाधित रहेगा और सभी कार्यपालक सहायक डीएम अविनाश कुमार सिंह से शिकायत करने जाएंगे।

वही इस संबंध में खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है की कार्यपालक सहायक के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है उससे स्पष्टीकरण माँगा गया है दलालों को बैठकर काम कर रहा था उस वक्त हमारे सभी कर्मी और थाना प्रभारी मौजूद थे, शोकॉज होने के बाद अगर इस तरह का बयान मीडिया में दे रहा है तो वह नियमावली का भी उल्लंघन कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments