Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बारे में बच्चे के पिता ने बताया कि घर की दीवार फांद कर अपराधी घर में घुसे और जमीन बेचकर निजी काम से रखे 50 हजार को भी लूट लिया इसके बाद अपराधियों ने घर के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात को भी लूट लिया और जाते-जाते घर पर बमबारी भी कर गए, घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की साथ ही विस्फोट किया गया बम का अवशेष भी बरामद किया।
घटना के बारे में बच्चे की मां विभा देवी ने बताया कि रविवार को फसल चराने के विवाद में गांव के चमरू रजक के पुत्र डब्लू और बबलू से अरुण का झगड़ा हुआ था जिसके बाद चमरू ने घर आकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी इसी बीच 1 बजे रात्रि में दीवार फांद कर बदमाश घर में घुसे और उनका मुंह साड़ी से बांधकर उनके बेटे को उठा ले गए, बदमाशों में चमरू रजक, उसका पुत्र डब्लू, बब्लू के अलावा सीताराम, श्री रजक, एक अन्य सहित कई लोग शामिल थे जिन्हें अपहृत बच्चे के पिता पहचानते हैं ग्रामीण सूत्रों की माने तो अरुण और चमरू के पुत्रों के बीच हुए झगड़े की बात बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।