Homeजमुईजमुई पहुंचे पूर्व सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा बिहार सरकार पर...

जमुई पहुंचे पूर्व सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा बिहार सरकार पर जमकर निकली भड़ास

Former Social Justice Union Minister Nagmani Kushwaha reached Jamui, furiously came out on Bihar government

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व समाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा

Bihar: रविवार को जमुई पहुंचे पूर्व सामाजिक न्याय केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में मीडिया से वार्ता के दौरान बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका प्रदेश नहीं संभल रहा है, जनता भ्रष्टाचार की चक्की में पीस रही है, कानून व्यवस्था भी बेपटरी हो चुकी है, राजद के 15 साल और नीतीश के 16 साल से जनता उब चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान उन्होंने नई पार्टी बनाने का संकेत देते हुए कहा की पार्टी सत्ता में आते ही सर्वप्रथम शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाएगी, साथ ही कानून व्यवस्था को और सख्त और दुरुस्त किया जाएगा, उन्होंने जुडिशरी सर्विस कमीशन बनाकर न्यायालय के बेहतर संचालन में भी अपनी बात रखी।

मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए कहा की जनता के सहयोग से सभी समाज को लेकर पार्टी बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री और पांच अलग-अलग समाज के उपमुख्यमंत्री होंगे, हमारी पार्टी जनता के बीच सभी मुद्दों को रखेगी।

बढ़ते भ्रष्टाचार के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय से ही होती है, जहां बड़े-बड़े अधिकारी के तबादले व अन्य योजना का संचालन पैसा लेकर कराया जाता है, सीबीआई द्वारा यदि इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो सीएम नीतीश कुमार को भी जेल जाना पद सकता है, इस दौरान उन्होंने इसे पुख्ता बताते हुए कहा की यदि ऐसा नहीं होता है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे, वही उन्होंने नीतीश सरकार के शराबबंदी को भी लाख प्रयासों के बावजूद फेल बताया।

पूर्व मंत्री द्वारा अपनी दावेदारी रखते हुए कहा गया की जब तक उनका समर्थन लालू और नीतीश को मिलता रहा वह सत्ता में रहे दरोगा, सार्जेंट, डीएसपी, कलेक्टर आदि बहाली में जाति विशेष को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती रही है, और अंत में उन्होंने कहा की डा. भीमराव अंबेडकर एवं शाहिद जगदेव प्रसाद की नीति सिद्धांत पर ही नए पार्टी का नाम और रूपरेखा आधारित होगी, इसका निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा, नए पार्टी की घोषणा 30 सितंबर को पटना में की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments