Homeजमुईजमुई के लाल ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण जित बिहार का...

जमुई के लाल ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण जित बिहार का नाम किया रौशन

इस प्रदर्शन से न केवल जमुई बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है।

Bihar: जमुई के लाल किशु सिंह ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक प्रतियोगिता अंडर 16 में बिहार के लिए स्वर्ण जित न केवल अपने माता- पिता बल्कि बिहार का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने 67.20 मीटर भाला फेंककर बिहार का नाम राष्ट्रीय पटल पर ऊंचा किया है। किशु ने यह जित भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल की है। इसके साथ ही सारण के आयुष राज ने कांस्य पदक जीता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकिशु को यह जित उनकी शानदार तकनीक एवं मजबूत फिटनेस के बल पर मिला है। उन्होंने इस प्रदर्शन से न केवल जमुई बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। इसके पूर्व भी किशु ने 2023 में कोयंबतूर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किड्स जैवलिन के 57.028 मीटर के रिकार्ड को ध्वस्त कर 60.56 मीटर भाला फेंकने का कीर्तिमान स्थापित करते हुए बिहार के लिए गोल्ड जीता था। जैवलिन थ्रो के राज्य प्रशिक्षक जमुई निवासी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 70 सदस्यीय दल में किशु और आयुष की यह उपलब्धि बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बिहार की खेल नीति ने भी राज्य के एथलीटों के मनोबल को ऊंचा किया है।

किशु मूलतः सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह के पुत्र है। विजय सिंह का सपना अपने बेटे को नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल हासिल करते देखने का था लेकिन उनका निधन 2022 में एक गंभीर बीमारी में हो गया। इसके बाद किशु लगभग टूट गया था, लेकिन बड़े भाई राजा गुलाब सिंह और मां संगीता सिंह ने उसे हिम्मत और प्रेरणा दी। जिसके परिणाम  स्वरूप उन्हें यह जित हासिल हुई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments