Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किशु मूलतः सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह के पुत्र है। विजय सिंह का सपना अपने बेटे को नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल हासिल करते देखने का था लेकिन उनका निधन 2022 में एक गंभीर बीमारी में हो गया। इसके बाद किशु लगभग टूट गया था, लेकिन बड़े भाई राजा गुलाब सिंह और मां संगीता सिंह ने उसे हिम्मत और प्रेरणा दी। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह जित हासिल हुई ।