नवादा (Bihar): जिले के कौवाकोल प्रखंड के मधुरापुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची मृतक की पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीदारी से लौटते समय हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, मृतक उपेंद्र यादव (45 वर्ष) अपनी पत्नी सोना देवी के साथ धनतेरस की खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव पहुंचे, बड़े भाई राजू यादव ने अचानक धारदार हथियार (तंगी) से उन पर हमला कर दिया।
बचाव में उपेंद्र के हाथ में चोट लगी, लेकिन तभी राजू यादव और उसके दो बेटों ने लाठियों से बेरहमी से हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर उपेंद्र यादव को तब तक पीटा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया, हालत गंभीर
हमले के दौरान जब उपेंद्र की पत्नी सोना देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्हें गंभीर चोटें आईं और बेहोशी की हालत में नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
छह महीने पहले दिल्ली से लौटे थे मृतक
घायल सोना देवी ने बताया कि उनके पति उपेंद्र यादव छह महीने पहले दिल्ली से लौटे थे, जहाँ वे ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके और बड़े भाई राजू यादव के बीच लगभग चार कट्ठे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में शनिवार को धनतेरस के दिन हमला कर उनकी जान ले ली गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
इस घटना की पुष्टि करते हुए कौवाकोल थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद पूरे मधुरापुर गांव में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। धनतेरस जैसे शुभ दिन पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।



