Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही घटना के सूचना पर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार सदर अस्पताल पहुँच घायल का हाल जाना। डीएसपी ने बताया कि सोनहन थाना के तरहनी गाँव में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली लगी है। जब घटना स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि तरहनी गांव के गोबिंद सिंह, अरबिंद साह को जान से मारने के लिए पहुँचे थे जब अरबिंद साह नहीं मिले तो मकान में कार्य कर रहे मजदूर गणेश साह को गोली मार दी गोली मजदूर के हाथ मे और पैर में लगी है स्थिति सामान्य है,पूर्व से दोनो में भूमि विवाद चल रहा था,डॉक्टरों द्वारा गोली शरीर से निकाल लिया गया है,और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वही घायल गणेश साह ने बताया कि अरबिंद साह के मकान बन रहा था। मैं मकान में कार्य कर रहा था उसी बीच गोबिंद सिंह आकर गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे जिससे मेरे हाथ और पैर में लग गई। भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है,सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने जताई नाराजगी कहां मूक दर्शक बनी है। पुलिस आचार संहिता में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण युवक का हाल-चाल जानकर उसके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर की टीम से बात कर आर्थिक सहयोग करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार को साहस दिया उचित न्याय दिलाने की बात कही।