Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हमले में दिनेश झा (32), पिता परमेश्वर झा, उनकी पत्नी आरती देवी और छोटे भाई धनंजय झा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दिनेश झा की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दिनेश झा ने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जमीन विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।



