Homeबिहारजमीन के बदले नौकरी मामले में उप मुख्यमंत्री को सीबीआई की नोटिस

जमीन के बदले नौकरी मामले में उप मुख्यमंत्री को सीबीआई की नोटिस

Bihar: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही इस मामले में अब सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नोटिस दिया है, शनिवार को 11 मार्च को ही तेजस्वी यादव को ब्यूरो के दिल्ली ऑफिस तलब किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शुक्रवार को जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने पटना सहित दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, मुंबई समेत करीब 2 दर्जन ठिकानों पर छापा मारा, जमीन के बदले नौकरी के मामले में कार्रवाई का आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था, शुक्रवार को तेजस्वी यादव, रागिनी, हेमा और चंदा के साथ लालू प्रसाद की करीबी अबु दोजाना के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी।

ईडी की कार्रवाई के महज एक दिन बाद अब सीबीआइ ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है, तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ होनी है बताते कि इससे पहले सीबीआइ ने तेजस्वी को चार फरवरी के समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन तेजस्वी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पूछताछ को नहीं गए थे, जिसके बाद शनिवार 11 मार्च को सीबीआइ ने तेजस्वी को नोटिस भेज आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments