Bihar: जमुई जिले के बुधवार की शाम व्यवहार न्यायालय परिसर में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक केस के मामले में अधिवक्ता के पास कोर्ट सास-ससुर और ननद पहुंचे इसी दौरान पुत्र और तीन बहु भी आ धमकी, उसके बाद सास-ससुर और तीन बहुओं के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कई घंटे तक सास, ससुर और बहूओं के बीच खींचातानी, धक्का-मुक्की चलता रहा ये देख लोगों की काफी भीड़ जुट गयी, बताया जा रहा है कि मामला जमीन बेचने से जुड़ा हुआ है बहु आरती देवी का आरोप है कि उनके ससुर राजेंद्र दास और उनकी सास प्रमिला देवी के द्वारा पांच कट्ठा जमीन बेचकर अपनी बेटी के यहां मंझवे गांव भाग गए काफी दिनों से खोजबीन की जा रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था और जमीन का कुल 12 लाख रुपया वह अपनी बेटी को दे दिए पुत्र को जमीन का पैसा नहीं दिया गया।
ग्रामीण के द्वारा सूचना मिली कि उनके सास-ससुर कोर्ट आए हुए हैं, तो वे तीनों बहू कोर्ट पहुंची और जमीन का पैसा मांग रही है जबकि सिझौरी गांव निवासी राजेंद्र दास और उनकी पत्नी प्रमिला देवी की माने तो उनके पुत्र और बहू के द्वारा उन्हें मारपीट कर घर से भगा दिया गया खाना भी नहीं दिया जाता था जिस वजह से वह अपने जमीन को बेचकर अपनी पुत्री के यहां रह रहे हैं बाकी घर और जमीन में सभी पुत्रों को बराबर हिस्सा दिया जा चुका है इसके बावजूद बेटे और बहू के द्वारा बदमाशी की जा रही है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया गया।