Homeचैनपुरजमीन का विशेष सर्वेक्षण हुआ शुरू, स्वघोषणा पत्र, वंशावली के साथ जमीन...

जमीन का विशेष सर्वेक्षण हुआ शुरू, स्वघोषणा पत्र, वंशावली के साथ जमीन से संबंधित कागजात होंगे जमा

Bihar: चैनपुर पंचायत स्थित श्री हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित ग्राम सभा के दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की प्रदेश में जमीन का विशेष सर्वेक्षण शुरू हो गया है। जिसके लिए भू-स्वामी को स्वघोषणा पत्र, वंशावली के साथ जमीन से संबंधित कागजात जमा करने होंगे और ऐसा नहीं करने पर भविष्य में परेशानी हो सकती है। इसलिए रैयतों के लिए विशेष सर्वेक्षण कराना जरूरी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित श्री हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस ग्राम सभा के दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा सर्वेक्षण के दौरान भूस्वामियों को क्या करना है इसकी जानकारी ग्राम सभा में मौजूद लोगों को दी गई। उन्होंने कहा कि जितने भी रैयत है उनके द्वारा अपने जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में भरा जाएगा। प्रपत्र तीन (ए) भी रैयतों के द्वारा ही भरा जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”49″ order=”desc”]

आगे उन्होंने कहा की आप सभी लोग इस सर्वे के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें इसी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस आम सभा के दौरान लोगों को सर्वे से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा लोगों के द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि फॉर्म भरने या सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आपलोग कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वही इस ग्राम सभा के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”82″ order=”desc”] 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments