Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के पिता पुत्र को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, इस मारपीट में वृद्ध छोटे लाल सिंह यादव के रीढ़ की हड्डी एवं हाथ टूट गया, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल धर्मेंद्र कुमार पिता छोटेलाल सिंह यादव ग्राम डीहा के द्वारा बताया गया है, यह अपने खेत में बीया डाले हैं, जिसमें पानी भर रहे थे तभी पट्टीदार लोगों में चंद्रदेव यादव, चंद्रसेन यादव, समर यादव, रविंद्र यादव, नरेंद्र यादव, विमलेश यादव अपने हाथों में लाठी डंडा गंडासा, बल्लम आदि लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए इनके ऊपर हमला कर दिए जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर की आवाज सुनकर पिता बीच बचाव के लिए पहुंचे तो संबंधित लोगों के द्वारा इनके साथ भी मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में वृद्ध पिता के रीढ़ की हड्डी एवं हाथ टूट गया और वृद्ध पिता वहीं पर बेहोश होकर गिर गए, बावजूद लोग पीटते रहे, तब तक स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए बीच बचाव करने के बाद यह अपने पिता को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया, बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताए गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।