Homeचैनपुरजमीनी विवाद में मारपीट दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जमीनी विवाद में मारपीट दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवई मौजा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट एवं गोलीबारी की बात सामने आई है मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

प्रथम पक्ष से दिए गए आवेदन में सुजीत कुमार श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय हजारीलाल श्रीवास्तव ने बताया है, तीन डिसमिल जमीन वर्ष 2014 में उनके द्वारा रजिस्ट्री करवाई गई थी, उक्त जमीन पर हाटा के निवासी सुरेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, अभिमन्यु सोनी तीनों के पिता स्व शिवकुमार सोनी सहित नागेश्वर कुमार हाटा एवं राजेश कुमार ग्राम दुबे के सरैया के द्वारा इनकी जमीन पर जबरन नींव खना जा रहा था, जब इन्हें जानकारी मिली और यह मौके पर पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा जबरदस्ती करते हुए मारपीट की जाने लगी नागेश्वर गौड़ एवं राजेश कुमार के द्वारा हाथ में लिए गए, अवैध हथियार से इनके ऊपर गोली चल दिया गया, जिसमें यह बाल बाल बचे उस दौरान राजेश कुमार गौड़ के द्वारा अजीत कुमार श्रीवास्तव के गले में पहने गए सोने के चैन को छीन लिया गया।

वहीं मामले को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में निशा देवी पति सुरेश कुमार सोनी के द्वारा बताया गया है तिवई मौज में इनकी ढाई डिसमिल जमीन है, जिस पर यह काम लगवाएं हुए थे उस दौरान अजीत श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, मनोज लाल श्रीवास्तव, अंशु लाल श्रीवास्तव के द्वारा आकर काम को रोक दिया गया और गाली गलौज किया जाने लगी, बीच बचाव के लिए नागेश्वर गौड़ और राजेश कुमार पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के दौरान मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments