Bihar: कैमर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की रात भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक को पीट-पीटकर छत से नीचे फेंक दिया गया। जिस कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा आनंन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जंहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है, जो जैतपुर कला गांव निवासी ददन बिंद के पुत्र बताए जा रहे है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। सोमवार को थाने पर दोनों पक्षों के बीच पुलिस द्वारा समझौता कराया गया।
किन्तु रात में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल नीतीश की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया की मृतक के पिता के द्वारा भगवानपुर थाने में आठ लोगों के ऊपर नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।



