Homeचैनपुरजमीनी विवाद में मारपीट एक युवक गंभीर रूप से घायल

जमीनी विवाद में मारपीट एक युवक गंभीर रूप से घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को जमकर पीटा जिसमें युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, घायल की पहचान वकील प्रसाद बिंद पिता लोकू बिंद ग्राम मदुना के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए घायल युवक वकील प्रसाद बिंद के द्वारा बताया गया वह ट्रैक्टर चलाने का कार्य करते हैं जिस मलिक का ट्रैक्टर है उसी ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे थे, खेत की जुताई के दौरान बगल वाले खेत के लोगों के द्वारा यह आरोप लगाए जाने लगा की जुताई के दौरान खेत के लाठ़ को इनके द्वारा काट दिया गया है, जबकि लाठ़ कटा हुआ नहीं था और इसी बात को लेकर बब्बन बिंद पिता शिवनाथ बिंद एवं बब्बन बिंद के पुत्र दीपक बिंद रंजीत बिंद एवं बब्बन बिंद की पत्नी रविता देवी के द्वारा लाठी डंडा से मारपीट किया जाने लगा।

जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए ट्रैक्टर मालिक मंटू उपाध्याय उर्फ इंद्रजीत उपाध्याय के ट्रैक्टर से अन्य खेतों में की जो जुताई की गई थी, उसका 8 हजार रुपए एंव ट्रैक्टर मलिक के द्वारा 12 हजार रुपए डीजल लेने के लिए दिया गया था, कुल 20 हजार रुपए उन लोगों ने जेब से निकाल लिया, साथ ही मोबाइल और ट्रैक्टर की चाबी भी लोगों के द्वारा छीन लिया गया है, घायल अवस्था में ट्रैक्टर मालिक मंटू उपाध्याय के द्वारा चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल वकील प्रसाद बिंद को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, मामले से जुड़ा अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments