Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर एक महिला और उसके पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घटना में पुत्र के गले से सोने की चेन भी छीन ली गई और घर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ जमीन पर लगाया गया गेट भी उखाड़कर ले जाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल महिला की पहचान ज्ञानी कुंवर, पत्नी स्वर्गीय रमेश यादव और उनके पुत्र की पहचान पिंटू कुमार यादव के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 8 सितंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे उनके भसुर राजाराम यादव, जेठान पानपति देवी और भतीजा अजय यादव जमीन में लगे गेट को उखाड़ने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया।
शोरगुल सुनकर जब पुत्र पिंटू बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान पुत्र के गले से सोने की चेन छीन ली गई और जाते समय आरोपियों ने गेट भी अपने साथ ले लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा।
घटना के बाद घायल मां-बेटे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद वे थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।