Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतिका के पति विनोद चौधरी ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि जमीनी विवाद काफी लंबे समय से चल रही है। कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन छोड़ देने के लिए कहा जा रहा था। जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था और आज 5 से 6 की संख्या में रहे लोगों के द्वारा मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी हालत में रजौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया। वही नवादा में इलाज के बाद डॉक्टर ने पावापुरी की मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। इसी दौरान जाने से पहले ही मेरी पत्नी की नवादा अस्पताल में ही मौत हो गई।
मृतिका की शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार की गई है। इस पूरी घटना के बाद मामले की जांच करने पहुंची पुलिस पदाधिकारी एसाआई पिंकी कुमारी ने बताया की धारदार हथियार से शरीर पर वार किया गया है। जिससे महिला की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा छापामारी भी की जा रही है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।