Homeबिहारजमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 17 गिरफ्तार पिस्टल कारतूस व मैगजीन बरामद

जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 17 गिरफ्तार पिस्टल कारतूस व मैगजीन बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिड्डी गांव में मंगलवार की रात पूर्व के रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने है जिसमें एक पक्ष से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है जबकि दूसरे पक्ष से सात लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है, वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वितीय से 16 जबकि प्रथम पक्ष से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

गिरफ्तार लोगों में प्रथम पक्ष से मोहम्मद दीवान करार खान पिता स्वर्गीय दीवान शमसुद्दीन खान ग्राम बिड्डी एवं द्वितीय पक्ष से अफरोज खान, अब्दुल्ला खान, जावेद खान, मसीहा खान, हारुण खान, नौशाद खान, मोहम्मद रेहान खान, निषाद खान, दानिश खान, जमशेद खान, फैजू खान, राजन खान, हबीब खान, मोहम्मद अरशद खान, सरवर खान एवं माहरूफ खान का नाम शामिल है।

मामले को लेकर प्रथम पक्ष के दीवान करार खान ने बताया है, अब्दुल्ला खान के द्वारा इनका रास्ता बंद कर दिया गया था, जिसकी शिकायत इनके द्वारा चैनपुर थाने में एवं अंचल कार्यालय में दिया गया था रात 9:30 बजे के करीब मस्जिद से जब यह नमाज पढ़ कर निकल रहे थे, तभी एक बच्चे के द्वारा बताया गया कि पुलिस आई है, जहां से यह अपने घर की तरफ बढ़ने लगे तो इब्राहिम खान के घर के पास अब्दुल्ला खान व उनके लगभग 18 से 20 रिश्तेदार करार खान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिए, मारपीट करते हुए जान से मारने की बात कही जा रही थी, मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के कारण यह जमीन पर गिर गए लोग मरा हुआ समझकर मौके पर से भाग निकले, तब तक मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूछताछ करने के उपरांत थाने लेकर आई।

वहीं मामले को लेकर दूसरे पक्ष के अब्दुल्ला खान उर्फ पुटुन खान पिता दीवान मसीहा खान के द्वारा भी आवेदन देते हुए सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया है उपरोक्त सभी सात लोग दरवाजे पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और फायरिंग करने लगे।

वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मंगलवार की रात 10 बजे के करीब सूचना मिली की बिड्डी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो काफी भीड़ लगी हुई थी साथ ही एक व्यक्ति घायल थे जिनसे पूछताछ के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एक पक्ष से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जांच के क्रम में मसीहा खान के घर से एक पिस्तौल दो मैगजीन एवं 60 कारतूस बरामद हुआ है, मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी 17 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments