Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही घटना की सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। साथ ही कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र महतो की शिक्षिका पत्नी कुसुम देवी को गिरफ्तार कर लिया। घायल राहुल कुमार ने बताया कि जमीन का बंटवारा कई वर्षों पूर्व हो चुका था। इसके बावजूद राजेन्द्र महतो द्वारा हिस्से की जमीन से ज्यादा जमीन की मांग किया जा रहा था। इतना ही नहीं सभी जमीन के आगे के हिस्सा को वह जबरण लेना चाह रहा था। जिस वजह से करीब एक कट्ठा जमीन को राजेन्द्र महतो खेत की ओर काटकर अपने जमीन में मिला लिया था। जब इस बात की जानकारी हुई तो वे दोनों भाई भी खेत पर गए और चिन्ह देकर अपनी जमीन को ले लिए।
इसी दौरान राजेन्द्र महतो और उनकी पत्नी कुसुम कुमारी, पुत्र अनमोल कुमार सहित अन्य लोग आ गए और ताबड़तोड़ तीन गोली चला दी। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। फिलहाल राहुल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया की दो भाइयों के बीच चल रहे भूमि विवाद को लेकर राजेन्द्र महतो द्वारा अपने परिवार के सहयोग से दो भाइयों को गोली मारने की बातें सामने आ रही हैं। घटना स्थल से एक कारतूस और एक खोखा बरामद कर कुसुम देवी नामक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दोनों भाइयों कि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।