Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के क्रम में कलामुद्दीन के द्वारा चलाए गए, लाठी से बचने के लिए वह हट गए जिसमें निजामुद्दीन को चोट आ गई। उसके बाद दोनों भाई मिलकर आलोक रावत के गले से सोने का चैन छीन लिए जो लगभग 30 हजार का था, शोर की आवाज सुनकर जब स्थानीय ग्रामीण जुटने लगे तो दोनों लोग भाग गए। वहीं मामले को लेकर दूसरे पक्ष के कलामुद्दीन इद्रिसी पिता स्वर्गीय सत्रार इद्रिसी ग्राम खरिगांवा ने बताया है जमीनी विवाद को लेकर रात 10:00 बजे के करीब आलोक रावत एवं गुड्डू रावत दोनों के पिता प्रदुमन रावत ग्राम खरिगांवा गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और हाथ में लिए लाठी से मारपीट करने लगे।
बीच बचाव करने पत्नी सायरा बीवी पहुंची तो उन्हें भी लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, इलाज कराने के उपरांत थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से आलोक कुमार रावत पिता प्रदुमन रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।