Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मंजू देवी पति चंद्रदेव सिंह यादव ग्राम डीहा के द्वारा बताया गया है, सुबह 6 बजे के करीब गांव से दक्षिण यह अपने पति के साथ खेत में कार्य कर रही थी, उस दौरान मंजू देवी का भतीजा धर्मेंद्र यादव एवं भसूर छोटेलाल यादव मौके पर आए और गाली गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे, मारपीट में पति के सीने की हड्डी टूट गई है, जब बीच बचाव के लिए पत्नी मंजू देवी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
मारपीट के दौरान भसूर के द्वारा महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए, जबकि भतीजा धर्मेंद्र यादव के द्वारा महिला के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया गया, घायल अवस्था में पति-पत्नी चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया जहां पति का इलाज चल रहा है। वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।