Bihar: खगड़िया जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा खगड़िया समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा के आर्म्स सेक्शन के कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी सोमवार की शाम पूर्णिया पुलिस व एसटीएफ के द्वारा कचहरी पथ से की गई है। दरसल पूर्णिया के केहाट थाने में उन पर केस दर्ज है। जिसकी पुष्टि खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के द्वारा किया गया है। गिरफ्तार कार्यपालक सहायक अवैध राशि लेकर मृत लाइसेंसधारी का जमा लाइसेंस हथियार तस्कर को उपलब्ध करते थे। उस लाइसेंस पर हथियार तस्कर विभिन्न जिलों की आर्म्स दुकान से कारतूस खरीदकर गिरोहों के बीच बेच देते थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल खगड़िया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुम्हरचक्की गांव निवासी एक मृत लाइसेंस धारी के नाम से पूर्णिया के आर्म्स दुकानों से कारतूस उठाव का मामला सामने आया था। जिसे लेकर पूर्णिया के केहाट थाने में केस दर्ज हुआ था। वही हाजीपुर रेल थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि उसकी तलाश हाजीपुर में हुए एक मामले में भी थी। पिछले दिनों रेल पुलिस हाजीपुर के हत्थे चढ़े मानसी के हथियार तस्कर सोना बाबू की स्वीकारोक्ति बयान में भी इस कार्यपालक सहायक का नाम आया था। शेखपुरा के एक मृत लाइसेंस धारी के लाइसेंस पर भी करीब दो सौ कारतूस की खरीद की गई थी। इस मामले की भी कई दिनों से जांच चल रही थी।
अंतर जिला कारतूस तस्करी का मामला खुलने के बाद आरोपित कार्यपालक सहायक ने बचाव के लिए कुछ दिनों पहले चित्रगुप्तनगर थाना में लाइसेंस गायब होने की बात कहते हुए केस दर्ज करने का आग्रह किया गया था, किन्तु थानाध्यक्ष सिंटू कुमार को इसमें कुछ झोल का आभास हुआ और उन्होंने केस दर्ज नहीं करके उसकी जांच करने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया। आर्म्स सेक्शन से हो रहे बड़े पैमाने पर कारतूसों की तस्करी मामले की गहन जांच होने के बाद बहुत कुछ उद्भेदन होने की संभावना है।



