Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मालगाड़ी के बेपटरी होने से अप और डाउन दोनों ट्रैक पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा जानकारी के अनुसार दानापुर-डीडीयू रेल खण्ड पर जमानिया स्टेशन के डाउन लूप लाइन से खुलकर रेल की पटरियां लिए मालगाड़ी अप लाइन से सकलडीहा स्टेशन को जा रही थी। तभी शनिवार की सुबह 8:46 बजे किमी 712/11-13 के पास आरएनसी मालगाड़ी के पीछे लगे वैगन के चार पहिया पटरी से उतर गए, इस कारण अपन दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
इस दौरान अपलाइन में बक्सर से दिलदारनगर तक विभिन्न स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही इसकी सूचना मिलते ही डीडीयू से रेल अधिकारियों और कर्मचारियों का काफिला तत्काल जमानिया के लिए रवाना हो गया और टीम बेपटरी हुए वैगन को पटरी पर लाने में जुट गई ,घटना के करीब 1 घंटे बाद डाउन लाइन क्लियर होने पर सुबह 10:05 पर जमानियां में खड़ी दादर गोहाटी एक्सप्रेस खुली और उसके पीछे धीना में खड़ी मगध एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया जबकि अप लाइन में दिलदारनगर में खड़ी पुणे पटना को भी ट्रैक खाली होते ही रवाना कर दिया गया, इस घटना के कारण जहां तहां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों में सवार यात्री परेशान रहे वहीं ट्रेन खुलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।