Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिव और डाटा ऑपरेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य प्रखंड प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी संजय पाल के द्वारा दिया गया, मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद भी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए प्रखंड प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी चैनपुर संजय पाल के द्वारा बताया गया जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अति अनिवार्य है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है, जिसे लेकर सभी आंगनवाड़ी सेविका पंचायत सचिव को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है दरअसल आंगनबाड़ी सेविका उप रजिस्ट्रार होती है जबकि पंचायत सचिव रजिस्ट्रार होते हैं जिनके माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र 21 दिनों के अंदर स्थानीय स्तर पर ही बनाने का कार्य किया जाता है।
आंगनवाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिव के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा किसी भी कार्य में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अति अनिवार्य है, 21 दिनों के अंदर स्थानीय स्तर पर ही यह सुविधा उपलब्ध है, सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह जानकारी दी गई है जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के दौरान कौन-कौन से कागजात जमा लेना अनिवार्य है इसके साथ ही डाटा ऑपरेटर को यह जानकारी दिया गया है जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का डाटा एंट्री करते समय किन-किन कागजातों को स्कैन करके सबमिट करना अनिवार्य है सहित कई बातें बताई गई है।