Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रेस्टोरेंट में लगी अचानक आग को लेकर विधायक पुत्र आशीष मंडल ने आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है उनसे भूमि संबंधित विवाद को लेकर पुरानी रंजिश करने वाले प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर शास्त्री उर्फ़ लड्डू शास्त्री और उनके सहयोगी ने घटना को अंजाम दिया है।
आग लगाने वालों की मंशा आग लगा कर जान से मार डालने और उसे हादसे का रूप देने की थी आग तो लगा दी गई रेस्टोरेंट में लगी से लाखों का नुकसान हो गया संयोग था कि सभी लोग सुरक्षित बच गए, घटना के बाद विधायक पुत्र ने बरारी थाने को सूचना दी, आग इतनी भयावह थी कि आसपास घर भी इसकी चपेट में आ गए जिससे भारी नुकसान हुआ।
विधायक पुत्र के अनुसार सोमवार को उनके पिता के आवासीय परिसर के सामने भी आग लगाई गई थी जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने ही बुझा दिया था आग लगने से रेस्टोरेंट का 50 लाख रुपये से अधिक की क्षति का दावा किया गया है, घटना के बाद बरारी पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनके बेटे के रेस्टोरेंट में दुश्मनी के कारण आग लगा दी गई है करोड़ों की लागत से बेटे ने बिग डैडी रेस्टोरेंट का निर्माण कराया था कितनों से इसके लिए कर्ज लिया था छह माह सिर्फ रेस्टोरेंट के इंटीरियर डेकोरेशन में समय लगा था सोचा था कि बेटा अपने पैर पर खड़ा हो रहा है कोई रोजगार तो मिल गया है अब पुलिस पता लगाए कि किसने ऐसा किया बेटे ने तो पुलिस को जानकारी दी है कि किसने आग लगवा कर उसे मार डालने और हादसे का रूप दिये जाने की साजिश रची थी।