Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़ित नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान ने बताया की रात 11:00 बजे अपने ममेरे भाई के साथ अपनी XUV कार से घर गांव की ओर लौट रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के दललपुर गांव में स्तिथ दललपुर ईट भट्टा के पास 4 की संख्या में रहे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। पीड़ित मुखिया ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा गांव के निवासी मुकेश सिंह, टून टून सिंह ,अरविंद सिंह और विक्की सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है पुरानी रंजिश को लेकर वाहन पर सवार मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। हालांकि इस गोलीबारी में नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान बाल -बाल बच गए है। मुखिया ने कहा इस गोलीबारी में उनका ममेरा भाई राजवली पासवान घायल हो गए है, जिनका इलाज चिकित्सक द्वारा जारी है।
फिलहाल घटना की सूचना पर नारदीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दे की 13 जून की देर रात जिले के पकरीवराबा प्रखंड के बुधौली पंचायत के भी महादलित मुखिया पप्पू मांझी के सिर में गोली मारकर बेखौफ बदमाशों ने मुखिया को मौत के घाट उतार दिया था। जिसका उद्भेदन नवादा पुलिस ने कर दिया है। नवादा में एक सप्ताह के अंदर दो महादलित मुखिया पर गोली फायरिंग पर नवादा के महादलित नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश राणा एवं चंदन चौधरी ने कहा महादलित क़ो मुखिया होना गुनाह है क्या ? आखिर क्यों एक सप्ताह के अंदर नवादा में दो मुखिया पर फायरिंग हुई। एक मुखिया पप्पू मांझी की हत्या हो गयी ,दूसरा मुखिया बाल -बाल बच गए ,उनके ममेरे भाई जख्मी हुए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा का मांग किया है।