Homeभागलपुरजदयू नेता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत,...

जदयू नेता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत, इलाके में सनसनी

जदयू नेता के परिवार की संदिग्ध मौत, हाई प्रोफाइल मामला, परिवार का दावा — बेटी गिर गई थी, बचाने में पति-पत्नी को भी लगी चोट

Bihar: पूर्णिया। खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित यूरोपियन कॉलोनी में सोमवार देर रात एक हाई प्रोफाइल परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं बड़े व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है। तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बसपा पूर्व प्रत्याशी मौत

 

नवीन कुशवाहा खाद-बीज के बड़े कारोबारी थे। उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव, तथा 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

परिवार का दावा — बेटी गिर गई थी, बचाने में पति-पत्नी को भी लगी चोट

मृतक के छोटे भाई और जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि सबसे पहले बेटी तनु प्रिया घर के अंदर अचानक गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में नवीन कुशवाहा भी फिसलकर गिर पड़े, जबकि यह दृश्य देखकर शॉक में आने से पत्नी कंचन माला की भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

पुलिस की जांच— पिता के गले में निशान, बेटी के सिर पर चोट

घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
जांच के दौरान उन्होंने बताया:

नवीन कुशवाहा के गले में निशान पाए गए हैं।

बेटी तनु प्रिया के सिर के पीछे चोट का स्पष्ट निशान है।

पत्नी कंचन माला कई गंभीर बीमारियों— शुगर, हृदय रोग और अल्सर—से पहले से ग्रसित थीं।

एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। तीनों शवों का पोस्टमार्टम रात में ही मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया।

नेताओं ने जताई शंका — मौतें स्वाभाविक नहीं लगतीं

घटना की सूचना मिलते ही मंत्री लेसी सिंह, सांसद पप्पू यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक विजय खेमका और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

सांसद पप्पू यादव ने कहा:

“प्रथम दृष्टया तीनों मौतें स्वाभाविक नहीं लग रही हैं।
न गोली चली, न जहर का सेवन, और न ही आत्महत्या के कोई संकेत मिले हैं।
यह साफ तौर पर संदिग्ध मामला है, इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments