Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पटना और दिल्ली समेत कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी करने की सूचना है, मामला आय से अधिक संपत्ति का बताया जा रहा है बताते चलें कि भोजपुर-बक्सर एमएलसी चुनाव में राजग के जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक राधाचरण साह व सेठ जी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी, उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी अनिल सम्राट को शिकस्त दी थी, जुलाई 2022 में भोजपुर जिला से विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह को जदयू के प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया था, जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे हैं, पूर्व में लंबे समय तक राजद में भी रहे थे।
राधाचरण साह का नाम लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं, भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से भी अच्छे संबंध रहे हैं, एक जमाने में आरा के सबसे बड़े व्यवसाई और संपत्ति वाले हरखेन कुमार जैन के यहां भी साथ-साथ छापेमारी चल रही है, हरखेन जैन ने आरा में कई जगह अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा राधाचरण सेठ को बेच दिया था, साथ ही कोइलवर नगर पंचायत के पठान टोली वार्ड संख्या-7 निवासी एक बालू कारोबारी के घर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है, बालू कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं, चर्चा यह भी है कि बालू के धंधे से अर्जित संपत्ति के मामले में भी छापेमारी हो रही है।