Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया के निवासी एक व्यक्ति की यूपी के फतेहपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान ग्राम जगरिया के निवासी 50 वर्षीय राम अवध तिवारी पिता स्वर्गीय बेचु तिवारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र अंशु तिवारी के द्वारा बताया गया इनके द्वारा b.ed की पढ़ाई हरियाणा में की गई है, पढ़ाई पूरी होने के बाद यह घर चले आए रिजल्ट आने के बाद, इनके पिता राम अवध तिवारी 2 दिन पूर्व हरियाणा से इनके b.ed के सर्टिफिकेट को लाने के लिए गए हुए थे, वापसी के क्रम में यूपी के फतेहपुर किसी कार्य से रुके जहां 2 जुलाई की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी फतेहपुर थाना के माध्यम से चैनपुर थाने को दी गई और चैनपुर थाना के माध्यम से इन्हें प्राप्त हुई, इसके बाद सभी लोग 3 जुलाई की रात फतेहपुर पहुंचे थाना से संपर्क करने के उपरांत फतेहपुर के जिला पदाधिकारी के विशेष सहयोग से फतेहपुर सदर अस्पताल में बुधवार के रात ही शव का पोस्टमार्टम हुआ और गुरुवार की सुबह शाम परिजनों को सौंप दिया गया, जहां से शव लेकर सभी लोग ग्राम जगरिया पहुंचे हैं।
वही अंशु तिवारी के द्वारा आगे बताया गया जांच के दौरान मृतक राम अवध तिवारी के पास से b.ed का सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है, इसके साथ ही यूपी के फतेहपुर किस कार्य से रुके थे, यह भी किसी को जानकारी नहीं है, बस इतनी ही जानकारी मिल सकी, किसी वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक राम अवध तिवारी के मात्र 1 पुत्र अंशु तिवारी हैं जिनकी शादी हो चुकी है, अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।