Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरिया एवं चैनपुर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के तिथि पर वार्षिक मां काली पूजा के लिए मंदिरों में स्थानीय ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुटी, जिनके द्वारा विधिवत परंपरागत तरीके से पूजन संपन्न किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वार्षिक पूजा से संबंधित जानकारी देते हुए अरविंद सिंह, सुनील पांडे, सुभाष तिवारी, रमेश चौरसिया, प्रमोद सिंह सभी ग्राम जगरिया के निवासी के द्वारा बताया गया, प्रखंड क्षेत्र में कहीं सावन पूर्णिमा की तिथि को तो कहीं ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि को मां काली की पूजा होती है, पूजा के दौरान पूरे गांव की परिक्रमा के दौरान डीह बाबा, शायर माता आदि की जगह जगह पूजा संपन्न होता है, इस पूजा में गांव के प्रत्येक घरों के व्यक्तियों के द्वारा सहयोग किया जाता है और पूजा में हिस्सा लिया जाता है विधि विधान से पूजा संपन्न होने के बाद सभी के बीच मां का प्रसाद वितरण होता है।
बुद्धा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जगरिया के ग्राम दुलहरा में बुद्धा स्पो र्टिंग क्लब के द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बीते रात किया गया, मैच का उद्घाटन जगरिया पंचायत के मुखिया नंदू बिंद के द्वारा किया गया, जबकि मंच का संचालक राधेश्याम ने किया, नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम उद्घाटन मैच हाटा बनाम बिऊर के बीच खेला गया है।
उद्घाटन मैच में टॉस के दौरान हाटा की टीम के द्वारा टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया गया, मैच मैनेजमेंट के द्वारा 8 ओवर कि मैच निर्धारित की गई है, इस तरह बिऊर की टीम के द्वारा बल्लेबाजी प्रारंभ की गई और 5 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 91 रन बनाए गए, जिसके जवाब में हाटा की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाई, इस तरह बिऊर की टीम ने 38 रन से मैच को जीत लिया।
जानकारी देते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा बताया गया अत्यधिक गर्मी के कारण नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, काफी संख्या में खेल प्रेमी जुट रहे हैं, वही विजेता टीम को पंचायत के मुखिया नंदू बिंद के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।