Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उन्होंने ने कहा हिंदू-मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद इससे भारत नहीं चलेगा, उनके बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पत्रकारों ने जब सवाल किया तो जगदानंद भड़क गए उन्होंने कहा कि अपनी बात मेरे मुंह में नहीं डालिए मैं अपने साथियों से बात कर रहा था, इसमें किसी को क्या ऐतराज है इसके बाद उन्होंने रिपोर्टरों का माइक झटक दिया।
वही बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरजेडी नेता को इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है, राकेश कुमार ने कहा कि 1857 के विद्रोह के नायक मंगल पांडेय ही थे, जो टीका लगाने वाले समुदाय से थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव को याद किया कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को राज मिल गया था जनता ने बता दिया था कि बिहार में वही राज करेंगे हो सकता है तकनीकी कारणों से या बेइमानी से बात नहीं बन पाई।
जिस समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ये बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री वृषण पटेल, आरजेडी नेता रणविजय साहु, एजाज एहमद, बबलू सम्राट मौजूद थे।