Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगदंहवा डैम के समीप जंगल की तरफ से शराब लेकर आ रहे एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से महुआ से निर्मित 20 लीटर शराब दो दो लीटर के पॉलिथीन पैक में पैक किया हुआ, एक बोरी से बरामद किया गया, गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रामविलास राजभर पिता विश्वनाथ राजभर ग्राम उदारामपुर के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया जंगल की तरफ से शराब लेकर आने की सूचना मिली थी, छापेमारी के दौरान उदयरामपुर के निवासी रामविलास राजभर माथे पर लकड़ी का गट्ठर लिए हुए एवं कंधे पर एक बोरे में शराब लिए हुए आ रहे थे जब रुकवा कर जांच पड़ताल किया गया तो प्लास्टिक के बोरे में से पॉलिथीन पैक किया हुआ।
कुल 20 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, पूछताछ के दौरान रामविलास राजभर के द्वारा जंगल से शराब लाकर बेचने की बात बताई गई जिन्हें गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।





















