Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बछियादह जंगल में पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान मौके पर से भागने वाले तस्कर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों की पहचान बैरिस्टर यादव पिता अमावस यादव एवं राम आशीष यादव पिता ललन यादव दोनों ग्राम सोनांव एवं संतोष राम पिता रामायण राम ग्राम मदुरना और पवन शर्मा पिता बंसी शर्मा ग्राम नंदना के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर 2023 के तिथि को भारी मात्रा में चैनपुर थाना क्षेत्र के बछियादह जंगल में शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाई गई थी, छापेमारी के क्रम में जंगल में छह तस्करों के द्वारा शराब निर्माण करता हुआ देखा गया, जिस स्थल पर शराब का निर्माण चल रहा था वह स्थल कही ढाल में था, उक्त स्थल तक पहुंचने के पहले ही शराब निर्माण के कार्य में जुटे लोगों के पुलिस को देख लिया और पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके पर से 5 तस्कर भागने में कामयाब हो गए।
वहीं एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया था पूछताछ के दौरान मौके पर से भागे पांच अन्य लोगों की पहचान कर ली गई, जिसके बाद मौके पर से पुलिस के द्वारा डेढ़ सौ लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया था, जबकि 300 लीटर से अधिक जावा महुआ मौके पर विनष्ट किया गया था, पुलिस के मुताबिक उक्त स्थल पर बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण चल रहा था, जिस पर पुलिस की छापेमारी हुई थी, जहां से भारी मात्रा में शराब निर्माण के कार्य में उपयोग की जाने वाले सामग्री को भी जब्त किया गया था।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया जंगल में शराब निर्माण के कार्य में जूटे छह लोगों में एक की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है पांच लोग फरार चल रहे थे, जिसमें बैरिस्टर यादव एवं रामआशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शराब के नशे में हंगामा करते संतोष राम को ग्राम मदुरना से गिरफ्तार किया गया है, वहीं ग्राम नंदना में शराब बिक्री की सूचना मिली थी जब वहां मौके पर पुलिस पहुंची तो छापेमारी के क्रम में दो पीस ब्लू लाइम देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए, जबकि गिरफ्तार पवन शर्मा भी नशे में पाए गए, सभी चारों लोगों को चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।