Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि तीनों घायल गेहूं के पटवन के लिए रात में खेत पर गए थे पटवन के दौरान वह तीनों बधार में पेड़ के नीचे सो गए अचानक 15 से 20 हाथियों का झुंड पहुंचा और सूढ़ से उठाकर पटकने लगा, पास में रखें टॉर्च से देखा तो हाथियों का झुंड था किसी तरह खेत के सहारे वह लोग वहां से भागे लेकिन हाथियों के झुंड ने उन लोगों को काफी दूर तक खदेड़ा और वह लोग किसी तरह भागते हुए गांव पहुंचे और इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी।
तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उमेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं इस संबंध में जिला वन पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाथियों का झुण्ड जंगल की ओर पहुंच गया है झारखंड सीमा से जंगल की ओर आ गए हैं ग्रामीणों को सजग रहने की जरूरत है वन विभाग की टीम हर वक्त नजर रखे हुए हैं।
पता चले कि 3 दिनों से जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीण रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं हाथियों का झुंड कब कहा हमला कर दे कहा नहीं जा सकता ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों के झुंड से बचाव के लिए गुहार लगाई है।