Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर को चारो तरफ से घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा किन्तु आरोपित छत पर हाथ में कट्टा लेकर काफी देर तक लहराता रहा। आरोपी छोटे भाई अंजनी कुमार राम उर्फ साहिल को आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस डेढ़ घंटे तक मशक्कत करती रही। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी प्रदीप कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे रहे। जिसके बाद ड्रोन कैमरा मंगाकर छत पर आरोपी की तहकीकात कर उसकी गतिविधि की जानकारी ली गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गिरफ्तार किया।
इस दौरान हजारों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होकर पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाते रहे। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी ने बताया कि छत का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने अंजनी उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही घटना के कारण का पता चलेगा। जख्मी अखिलेश मूल रूप से थाना क्षेत्र के डरवन गांव के इन्द्रासन राम का पुत्र है। इंद्रासन राम मोहनियां प्रखंड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत है। जो रामगढ़ में अपना मकान बना काफी दिनों से रह रहे थे। इस घटना से आस पास के लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।