Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP के हिस्से की 17 सीटों पर आस लगाए कई पुराने और नए दिग्गज निराश हो चुके हैं कई पुराने चेहरो के टिकट कट गए तो कई नए चेहरे को मौका मिला है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तहत बिहार में अपने हिस्से के 17 संसदीय क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बक्सर, सासाराम (सुरक्षित) और मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद क्रमश: अश्विनी चौबे, छेदी पासवान और अजय निषाद को इस बार अवसर नहीं मिला, उन तीनों सीटों पर नए चेहरे हैं, वहीं इस बार पार्टी ने आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव को फिर से अवसर दिया है, नवादा में भूमिहार समाज से विवेक ठाकुर प्रत्याशी बनाए गए हैं, जो राज्यसभा के सदस्य हैं। इस सीट पर पिछली बार लोजपा के चंदन सिंह विजयी रहे थे। इस बार लोजपा की जो एक सीट कम की गई है, वह नवादा है।
रविवार को जारी अपनी पांचवीं सूची में BJP ने बिहार के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, टिकट बंटवारे में सामाजिक समीकरणों के साथ अनुभवी चेहरों को प्राथमिकता दी गई, बिहार में BJP कोटे के केंद्रीय मंत्रियों में एकमात्र अश्विनी चौबे सीट से बेदखल हुए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम राज भूषण निषाद का है, जो मुजफ्फरपुर में अपनी किस्मत आजमाएंगे, पिछली बार वे महागठबंधन के विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी थे और अजय निषाद से हार गए थे, जिसके बाद वह BJP में आ गए थे, और अभी प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे, प्रदेश इकाई में महामंत्री के पदधारक मिथिलेश तिवारी और शिवेश राम, बक्सर और सासाराम के मैदान में होंगे, इस बार प्रदेश संगठन में कार्यरत तीन लोगों को अवसर मिला है।
भाजपा के प्रत्याशी:- पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र : रामकृपाल यादव, सासाराम : शिवेश राम, बक्सर : मिथिलेश तिवारी, आरा : आरके सिंह, बेगूसराय : गिरिराज सिंह, औरंगाबाद : सुशील कुमार, नवादा : विवेक ठाकुर, सारण : राजीव प्रताप रूड़ी, मुजफ्फरपुर : राज भूषण निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष वीआइपी से, उजियारपुर : नित्यानंद राय, पश्चिमी चंपारण : डा. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण : राधामोहन सिंह, मधुबनी : अशोक कुमार यादव, दरभंगा : गोपालजी ठाकुर, अररिया : प्रदीप कुमार सिंह का नाम शामिल है।