कैमूर (बिहार) – कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तरैथा में एक युवती के साथ छेड़खानी को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहला पक्ष का आरोप
प्रथम पक्ष की एक महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री जब भी घर से बाहर निकलती या पढ़ने जाती, तो गांव के मनचले युवक — अकबर अंसारी, अनवर अंसारी, वाहिद अंसारी, वसीम अंसारी, मेराज शेख, इजहार मियां, नासिर अंसारी और नसीम अंसारी — उस पर फब्तियां कसते थे।
रविवार शाम, आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड के साथ उनके घर में घुसकर बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और कहा कि “आज उसे उठाकर ले जाएंगे”। विरोध करने पर घर के पुरुष सदस्यों को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
दूसरा पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष ने अपने आवेदन में कहा कि वे रविवार शाम नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी संजय यादव ने आपत्तिजनक शब्द कहकर चिढ़ाना शुरू किया। विवाद बढ़ने पर कहासुनी और गाली-गलौच हुई। इसके बाद संजय यादव अपने सहयोगियों रमेश्वर यादव, प्रकाश यादव और सन्नी यादव को बुलाकर लाया और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहले पक्ष से नासिर अहमद उर्फ नासिर अंसारी, इजहार मियां, अकबर अंसारी, वाहिद अंसारी और अनवर अंसारी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, रामेश्वर यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गांव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि शांति बनी रहे।