Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डिहा में छेड़खानी के विरोध पर एक महिला के साथ दो युवकों के द्वारा जमकर मारपीट की गई है जिसमें महिला की स्थिति गंभीर हो गई है चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए घायल के परिजनों के द्वारा बताया गया उनके घर के बच्चियों के साथ गांव के ही दीपक बिंद और विनोद बिंद के द्वारा छेड़खानी की जा रही थी, जब इस बात की जानकारी घायल महिला को मिली तो दोनों युवकों को जाकर डांटने लगी।
उस दौरान दीपक बिंद और विनोद बिंद के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी मारपीट के दौरान लाठी से सर पर लगने के कारण महिला का सर फट गया, तब तक स्थानीय ग्रामीण भी जुट गए, उस दौरान दोनों युवक मौके पर से भाग निकले जिसके बाद परिजनों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी घायल महिला को इलाज के लिए लाया जाएगा जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताएं गया, मारपीट में एक महिला घायल थी जिसे इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, मामले से जुड़ा अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।