Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी करते हुए एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया, जिसे चैनपुर पुलिस को सूचना देते हुए सौंप दिया गया है, मामले को लेकर युवती के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में युवती के पिता के द्वारा बताया गया सुबह 7:00 बजे के करीब घर के पीछे खेत में उनकी पुत्री कुछ कार्यवश गई थी उसे दौरान हाटा का रहने वाला एक युवक अमन कुमार पिता शिवशंकर अग्रहरी द्वारा छेड़खानी की जा रही थी, पुत्री की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, पुत्री के पहनने हुए कपड़े फटे हुए थे, स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान पुत्री ने बताया युवक के द्वारा जबरदस्ती की जा रही थी जिस दौरान कपड़े फट गए, जिससे वह बेपर्दा हो गई, जबरदस्ती खेत की तरफ खींच कर ले जा रहा था।
मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया युवती से छेड़खानी करने के मामले में पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।