Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगना में शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मौके पर से पुलिस के द्वारा 30 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, जबकि शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया, सूचना मिली थी, ग्राम जिगना में कुछ लोगों के द्वारा महुआ से शराब निर्माण करने बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबंदी की गई, जहां ग्राम जिगना के निवासी भिखारी राय पिता प्रभु राय शराब निर्माण करते हुए पाए गए।
मौके पर से 30 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, जबकि शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले भट्ठी को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया है, शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत शराब निर्माण के बाद उसे कहां-कहां बिक्री की जाती है, जानकारी ली गई है, जिसके उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।