Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरइल में विद्युत चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए 2 उपयोगकर्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, दोनों उपयोगकर्ताओं के ऊपर कुल 38033 का जुर्माना किया गया एवं चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है विद्युत चोरी की सूचना पर इनके अलावा अजीत कुमार सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ एवं विनय कुमार सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण, कनीय विद्युत अभियंता चांद जावेद अंसारी सहित अन्य क्षेत्रीय कामगारों की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाई गई, ग्राम अरइल में वीर बहादुर सिंह पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह ग्राम अरइल के द्वारा अपने कृषि परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।
मामले में वीर बहादुर सिंह के ऊपर 28126 रुपए का जुर्माना किया गया है वही उसी गांव के निवासी रामदहीन सिंह पिता बसरोपन सिंह के द्वारा अपने घर में बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिन्हें पकड़ा गया, जिनके ऊपर 9907 का जुर्माना किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त 2 आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।