Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गवई में छात्रा के साथ किए गए छेड़खानी के विरोध पर परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में परिजनों ने आवेदन देते हुए शिकायत की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में छात्रा के पिता ने बताया है उनकी दो पुत्रियां सुबह 7:30 बजे कोचिंग क्लास करने के लिए जा रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाले छांगुर चौहान, तुलसी चौहान एवं रोहित चौहान के द्वारा लड़कियों को देखकर बोली बोला जाने लगा और छेड़खानी की जाने लगी, जब लड़कियों ने विरोध किया गया तो सभी गाली-गलौज करने लगे जिसके बाद दोनों बच्चियां घर पहुंचकर परिजनों से शिकायत की जिसके बाद लड़की के पिता लड़कों के परिजनों के पास शिकायत के लिए पहुंचे तो लोग एक जुट होकर तुलसी चौहान एवं रोहित चौहान के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी।
जिसमें आवेदक का सर फट गया, शोर सुनकर आवेदक की पत्नी और दोनों पुत्री मौके पर पहुंची तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की जाने लगी, रामबली चौहान के द्वारा दोनों पुत्री के बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया गया, अन्य लोगों के द्वारा आवेदक की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।