Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार शिक्षक ने छात्रों की पिटाई की थी जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने भी मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी, बताया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा दसवीं के फॉर्म भरने के बाद 10 से 50 रूपए लेने का कोई रिसीविंग नहीं दिया जा रहा था छात्रों ने पैसे की रिसीविंग नहीं मिलने की बात शिक्षक से कही तो शिक्षकों ने उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद छात्रों ने भी शिक्षक की पिटाई का प्लान बनाया और शिक्षक की पिटाई कर दी।
वही शिक्षक ने छात्रों के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया है बताते चलें कि इन दिनों सरकारी विद्यालयों में छात्रों से अवैध वसूली का मामला काफी विद्यालयों में चल रहा है कहीं के छात्र इसे लेकर विरोध करते हुए थाने पहुंचे तो कहीं डर के मारे किसी तरह से पैसे जुटाकर शिक्षक को पैसा दे देते हैं।
इस संबंध में भगवानपुर थानध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक के साथ मारपीट करने के मामले कि गंभीरता से जांच कराई जा रहा है जहां तक ज्ञात हुआ है कि शिक्षक ने भी पहले छात्रों को पिटाई की थी जिसके बाद छात्रों ने भी शिक्षक की पिटाई कर दी, शिक्षक द्वारा आवेदन मिला है जिसके आलोक में अधिकारी जांच कर रहे हैं, गलती करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।