Homeभागलपुरछात्रा की न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा था बॉयफ्रेंड, आत्महत्या

छात्रा की न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा था बॉयफ्रेंड, आत्महत्या

Bihar: भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड में रहने वाले इंटर की छात्रा ने केरोसिन तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया जब उसकी चीखे दूसरे कमरे में मौजूद बीमार पिता ने सुनी तो बचाने के लिए दौड़े तो उन्हें छात्रा ने धक्का दे दिया जिसके बाद छात्रा की मौत हो गई वहीं घटनास्थल की हालत देखकर एंबुलेंस वाले भी हैरान रह गए आरोप है कि स्ट्रेचर निकालने की बात कह कर एंबुलेंस लेकर वह फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना की सूचना पर जोगसर थानाध्यक्ष पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की देर रात को हुई जब छात्रा से दोस्ती और नजदीकी बनाकर उसकी न्यूड फोटो से ब्लैकमेल करने वाले बॉयफ्रेंड कुंदन कुमार का कॉल आया तब रात के 12 बज रहे होंगे घर के निचले तले पर मौजूद तीन कमरों में उनकी बेटी और पिता सोए हुए थे और मां कस्तूरबा विद्यालय में ड्यूटी पर सबौर प्रखंड में थी, छात्रा ने कुंदन के हरकतों और धमकियों की जानकारी दी और कहा कि वह सहन नहीं कर सकेगी इसके बाद मां से बात करने के बाद उसने खुद के शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल लिया और आग के हवाले कर दिया।

जोगसर पुलिस गुरुवार की अल सुबह पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची सबौर से छात्रा की मां भी घर पहुंच गई थी मां ने बेटी के ब्वायफ्रेंड कुंदन की करतूतों की जानकारी पुलिस को दे दी है जोगसर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार महिला पुलिस के सहयोग से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की क़वायद शुरू कर दी है, बताया जा रहा है की तातारपुर थानाक्षेत्र के सराय रोड स्थित एक इंटर स्तरीय स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा की कुंदन से बीते एक साल से दोस्ती थी उसने दोस्ती का गलत फायदा उठा उसके काफी नजदीक जाकर उसकी न्यूड फोटो मोबाइल में कैद कर ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा।

छात्रा के मकान से सटे पड़ोसियों के कहना है कि कुंदन ने छात्रा के अलावा उसकी मां को भी रुपये के लिए ब्लैकमेल करने लगा था, मां-बेटी उसकी हरक़तों से आजिज हो गई थी उंसके नम्बर को ब्लाक करती तो दूसरे नम्बर से काल करता था इंटरनेट मीडिया पर उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था पुलिस छात्रा का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments