Bihar: रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत सबार गांव के दुर्गावती नदी में बने छलका पुल को पार करने के दौरान डूबे युवक की शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे (39 घंटे बाद) शव बरामद किया गया। शव सबार गांव के दुर्गावती नदी के किनारे नाथ बाबा से 300 मीटर दूरी पर उतर में बनवा घाटी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद लोगो ने युवक के शव को नाथ बाबा नदी के किनारे लाया। वही शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और लोगों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। घटना के बाद गांव में मातम पसर हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही शव बरामद की सुचना मिलते ही करमचट थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी और जवान पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक युवक सबार गांव निवासी नथुनी शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा है, जो गुरुवार को दुर्गावती नदी पर बने छलका पुल को पार करते हुए चेनारी जा रहा था। लेकिन नदी में तेजधारा होने की वजह से डूब कर बह गया।
जिसके बाद सबार गांव के एक दर्जन गोताखोरों द्वारा नदी में कूद कर खोजबीन किया गया किन्तु कोई पता नहीं चला। फिर शुक्रवार को पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम पहुंची। टीम द्वारा दो बोट से दोपहर 1:00 बजे से शाम 6 बजे तक दुर्गावती नदी से 4-5 किमी आगे तक जाकर खोजबीन किया। फिर भी कोई सफलता नहीं मिली। वही परिजनों और ग्रामीणों द्वारा रामपुर बीडीओ और सीओ के गाड़ी शुक्रवार की शाम को रोक कर मांग करने के बाद टीम को रोक लिया गया था ताकि शनिवार को खोजबीन किया जा सके। किन्तु शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे डूबे युवक का शव ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करते हुए झाड़ियों से बरामद किया गया।। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव मिला है, पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
Post Views: 12