Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के हवलदार फैयाज अहमद खान ने बताया कि पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम आपदा से कैमूर जिला से सूचना मिलने के बाद यहां पहुंची है। जिसमें 2 हवलदार,6 सिपाही और 2 गोताखोर शामिल है। साथ ही 2 बोट लाया गया है, जिससे डूबे हुए युवक का नदी में खोजबीन किया जाएगा। घटनास्थल दुर्गावती नदी के किनारे सबार गांव के अलावा कई गांव के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है। डूबे युवक की पहचान सबार गांव निवासी नथुनी शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा के रूप में की गई है।
एसडीआरएफ टीम के पहुंचने पर रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ कुमारी भी घटनास्थल दुर्गावती नदी पहुंची। जहां घटना की जानकारी ली। साथ ही एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया कि डूबे हुए युवक को हर स्तर से खोजबीन कर निकालने का प्रयास करें। घटनास्थल पर करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिस अधिकारी और जवान भी तैनात है। इस मौके पर सबार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनय दुबे, सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, वार्ड सदस्य अजय रजक, सरोज पासी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और लोगों की भीड़ जुटी हुई है।



