Homeसारणछपरा में शराब पार्टी का हुआ खुलासा, टीओपी प्रभारी समेत 5 गिरफ्तार

छपरा में शराब पार्टी का हुआ खुलासा, टीओपी प्रभारी समेत 5 गिरफ्तार

Bihar: सारण जिले के छपरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टीओपी-एक (टाउन आउट पोस्ट/गंटक कालोनी) पर गुरुवार की देर रात्रि पुलिसकर्मियों के द्वारा व्यवसाय के साथ शराब पार्टी किया जा रहा था। जिसका स्थानीय युवको के द्वारा वीडियो बनाकर वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष के व्हाट्सएप पर भेज दिया गया। इस शराब पार्टी में टीओपी -एक के प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी पांडेय, 1 पुलिसकर्मी 1 होमगार्ड जवान एवं स्थानीय लोग शामिल थे 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही इस वीडियो के मिलने के बाद एसएसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी डा. राज किशोर सिंह के साथ वहां पहुंच छापेमारी की गई। जंहा से शराब पार्टी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह टीओपी डीआईजी आवास के नजदीक स्थित है। छापेमारी के दौरान सभी पांचों आरोपियों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ब्रेथ इंनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

वही एसएसपी डा. कुमार आशीष के इस कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस सम्बन्ध में एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि एक पुलिस कर्मी समेत चार अन्य लोग गिरफ्तार हुए हैं। आपको बता दे की बीते 22 जनवरी 25 को मशरक उत्पाद थाने में शराब पार्टी के दौरान लड़की को नचाया जा रहा था। इसकी भी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष को मिली थी। जिस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा। डीएसपी वहां पहुंच कर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा। वहां से शराब की बोतल भी बरामद किया गया। इस दौरान शराब पी रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार,दारोगा कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments