Homeचैनपुरछत से सिढ्ढी रास्ते घर में घुसे चोर नकदी सहित लाखों रुपए...

छत से सिढ्ढी रास्ते घर में घुसे चोर नकदी सहित लाखों रुपए के गहनों की हुई चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में बीती रात चोरों के द्वारा छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, चोरों के द्वारा 20 हजार रुपए नगद सहित लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर ली गई है, पीड़ित गृह स्वामी ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिखरा पड़ा सामान

चोरी की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम सिरबीट के निवासी राजवंश दुबे पिता स्वर्गीय तीरथ दुबे के द्वारा बताया गया, बुधवार की रात 1:30 बजे के करीब यह अपने घर में सोए थे, तभी घर में खड़ खड़ाहट की आवाज सुनाई दी, जागे तो घर के सभी सामान बिखरा हुआ पाया, जांच पड़ताल करने लगे तो पाए कि इनके कमरे से तीन ब्रीफकेस बगल के कमरे से दो छोटा बक्सा एवं एक बड़ा बक्सा एवं बगल वाले कमरे में रखे गए अलमीरा के लॉकर को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें चूड़ी, कंगन, हार, चेन लॉकेट लगा हुआ एवं दो पीस मंगलसूत्र, कुंडल, टॉप्स, अंगूठी, लवंग एवं मां मुंडेश्वरी की आंख सभी सोने की थी एवं चांदी का एक सिंधोरा सहित चांदी के अन्य सामान एव 20 हजार रुपए नगद जो बक्से में रखे गए थे वह गायब पाए गए।

जब यह जांच पड़ताल करने लगे तो जानकारी मिली चोर खिड़की पर निकले बरजा के ऊपर चढ़कर छत के रास्ते सिढ्ढी के दरवाजे पर लगाए गए ताला तोड़ते हुए घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया, दरअसल घर में यह अपने पत्नी आशा देवी के साथ अकेले रहते हैं घर के सभी सदस्य बाहर रहकर कार्य करते हैं रात के पहर बिजली लगातार कट रही थी जिस वजह से दोनों पति पत्नी जिस कमरे में खिड़की थी, वहां खिड़की खोल कर सोए हुए थे 10 और 1:30 के बीच में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है, रात के 1:30 बजे जागे तो घटना की जानकारी मिली उसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है, इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चोरी के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के लिए मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments