Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में छत पर कबड्डी खेल रही एक छात्रा अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई है, घायल छात्र की पहचान रितु कुमारी पिता रमेश राम के रूप में हुई है जो ग्राम सिकंदरपुर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया रितु कुमारी वर्ग छह की छात्रा है, छत पर बच्चे आपस में कबड्डी खेल रहे थे, तभी पैर फिसलने के कारण सिढ़ी के पास पैर फिसल जाने से नीचे गिर गई जिस कारण से रितु कुमारी के कमर में गंभीर चोट है साथ ही शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटें आई हैं, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है।
दो भाइयों के बीच मारपीट में एक भाई के पसली की हड्डी टूटी
Bihar: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहभूजैना में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, इस मारपीट में एक भाई के पसली की हड्डी टूट गई, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल व्यक्ति की पहचान दया सिंह पिता स्वर्गीय रामजन्म सिंह ग्राम डीहभूजैना के रूप में हुई है।
मामले में जानकारी देते हुए देते हुए दया सिंह के द्वारा बताया गया है, वह अपने मां को लेकर इलाज कराने के लिए जा रहे थे शाम 7:00 बजे बड़े भाई भाईलाल कुशवाहा के द्वारा रोककर गाली गलौज किया जाने लगा एवं घर के सामने गली में मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में दया सिंह के पसली की हड्डी टूट गई, शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिनके द्वारा बीच बचाव करते हुए, अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दो भाइयों के बीच में मारपीट में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।